शिवसेना ने BJP को 48 घंटे का दिया मोहल्लत, कहा- नहीं माने तो...

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर लगातार बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है. इसी दौरान शिवसेना के पास से ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की ओर से बातचीत की पहल बंद होने के बाद शिवसेना ने 48 घंटे और इंतजार करने का फैसला किया है. इसके बाद शिवसेना प्लान B पर काम शुरू कर सकती है. इसके तहत शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं, जबकि कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है. बताया जा रहा है कि शिवसेना जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.


बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक और बयान दिया था. उन्होंने कहा कि लोगों को जल्द ही इस बात की जानकारी हो जाएगी कि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में होगी. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में असमय हुई बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान के लिए राज्य सरकार की ओर से दस हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा अपर्याप्त है. सत्ता में होगी शिवसेना


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है और अब तक सरकार गठन को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो सकी है. उद्धव ठाकरे ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपको आने वाले दिनों में जानकारी हो जाएगी कि शिवसेना (प्रदेश में) सत्ता में होगी. इसके बाद पूछे गए किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से उद्धव ने मना कर दिया.


बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को कहा कि बैठक में राज्य में जो स्थिति निर्माण हुई है उसका जायजा लिया गया. राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अभी तक कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया. राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी.पूरी पार्टी देवेंद्र फडणवीस के साथ है. जो भी हमारे सहयोगी है, सभी को साथ में लेकर सरकार बनाएंगे.


चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'लोगों ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है. हम जनादेश का सम्मान करेंगे और सरकार बनाएंगे. शिवसेना ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. बीजेपी के दरवाजे हमेशा शिवसेना के लिए खुले हैं.


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
रूस में दो नए काउंसलेट खोलने का ऐलान, मॉस्को में बोले मोदी- भारत का विकास देख दुनिया भी हैरान
चित्र