नई दिल्ली. जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने 'पीटीआई से कहा कि लाइब्रेरी के भीतर मौजूद छात्रों को निकाला गया है और वे सुरक्षित हैं, पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है। वहीं प्रदर्शन हिंसक होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हरसंभव कदम उठा रहे हैं, असली बदमाशों की पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की, उनसे जामिया विश्वविद्यालय के समीप हिंसा के बाद शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया।
नागरिकता कानून को लेकर रविवार को दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय के समीप हो रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर जामिया के चीफ प्रॉक्टर ने कहा पुलिस जबरन परिसर में घुसी, अनुमति नहीं ली गई, कर्मचारियों, छात्रों को पीटा गया, उन्हें परिसर से जाने को मजबूर किया गया।