जिन आशा-आकांक्षाओं के लिए BJP का जन्म हुआ, उसे पूरा किए बिना चैन से नहीं बैठना: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी नड्डा के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी मुख्यालय में कहा कि जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरा किए बिना चैन से बैठना नहीं है।


पीएम मोदी ने कहा, 'हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है।' उन्होंने कहा कि अकेले में तो सब दल कहते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे ऊर्जावान कालखंड हिमाचल के लोगों के बीच में बीता है। मुझे विश्वास है कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी अपने मूलभूत आदर्शों और विचारों को लेकर आगे बढ़ने वाली है।



हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है। और जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरे किए बिना चैन से बैठना नहीं है: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/XeQyzATMPr


— BJP LIVE (@BJPLive) January 20, 2020

उन्होंने कहा कि संघर्ष और संगठन पर हमारी पार्टी चलती रही है। देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना, संगठन को बढ़ाना, कार्यकर्ता का विकास करना ये पार्टी का उद्देश्य है, लेकिन सत्ता में रहते हुए दल को चलाना ये अपने आप में बड़ी चुनौती होती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी जैसे दल को जब हम विपक्ष में थे तब जो चुनौतियां थी, उससे ज्यादा चुनौतियों का सामना हमें आने वाले दिनों में करना होगा। देश की आशा-आकांक्षाओं के अनुरूप देश को आगे बढ़ाना ये हमारा संकल्प है और इसके लिए हम राजनीति में आए हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र