कोटा( जयपुर). जयपुर के कोटा स्थित हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर काम करें और एक सामूहिक प्रयास हो.
बिरला ने मीडिया से कहा, 'कोटा मेरा लोकसभा क्षेत्र है और कोई भी ऐसी घटना मुझे कष्ट पहुंचाती है. मैं खुद वहां गया था. इस विषय पर राज्य सरकार से भी आग्रह किया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन से भी मेरी बात हुई है कि किस प्रकार से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर काम कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर हैं. जो राज्य के स्तर के कार्य हैं, उनका राज्य सरकार को इंतजाम करना चाहिए. ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि वह विशेषज्ञों का एक दल भेजे जो इस बात पर विचार करे कि ऐसी मौतों को किस प्रकार से रोका जा सकता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा राज्य का विषय है, ऐसे में राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि वे प्रस्ताव तैयार करके केंद्र को भेजे.