संदेह में पीएम ने युवाओं को दिया था संदेश, प्रधानमंत्री ने कहा विवेक नंद कहते थे सब सक्ति आप के अंदर है इसको खोजो, प्रधानमंत्री ने कहा कि खुद पर विश्वास असम्भव बाते संभव हो जाएगी, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का हर नाव जवान खुद पर विश्वास करके आगे बढ़ रहा है,
स्टार्टअप इंडिया भारत अगर टॉप 3 विश्व जगत में आ गया है तो युवाओं की मेहनत है ,एक विलियम से ज्यादा नई कंपनियां बनाने वाले भारत को दुनिया मे 3 स्थान में पहुचा तो युवाओं की शक्ति से, पीएम ने कहा कि युवा ही भारत की ताकत है
26 हजार नए स्टार्टअप खोलना दुनिया के किसी देश का सपना हो सकता है पर आप सब ने करके दिखाया पीएम ने कहा कि देश के युवाओं ने अपनी जरूरतों को देश की जरूरतों के साथ जोड़ा है, आज देश का युवा नए नए ऐप बना रहे है