सब्सिडी प्राप्त करने वाले कृषकों के लिए ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य बनायी जाए-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग में प्रचलित बोरिंग की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने लघु सिंचाई विभाग में प्रचलित बोरिंग की विभिन्न योजनाओं को उद्यान/कृषि विभाग की ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई योजना से जोड़ने (डवटेलिंग) के निर्देश दिये। ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाने से काफी मात्रा में पानी की बचत की जा सकती है। सब्सिडी प्राप्त करने वाले कृषकों के लिए ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य बनायी जाए।



प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रदेश के कृषकों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं यथा निःशुल्क बोरिंग, मध्यम गहरी बोरिंग एवं गहरी बोरिंग कार्यक्रम संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों के यहां ट्यूबवेल का निर्माण किया जाता है तथा कृषकों को उक्त ट्यूबवेल के निर्माण हेतु अलग-अलग योजनाओं में कृषक की श्रेणी के अनुसार अनुदान दिया जाता है। उन्हें ड्रिप सिंचाई पद्धति के अन्तर्गत किसानों के लिए अनुमन्य अनुदान के विषय में भी जानकारी दी गयी।



इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री बलदेव ओलख, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
प्रधानमंत्री जी की संवेदना, वृद्धजनों के लिए संबल बनी
चित्र
सरकार सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें विनीत त्यागी
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र