सीएए के समर्थन में डॉ. निर्मल ने लोकसभा स्पीकर को भेंट की आंबेडकर की पुस्तक


लखनऊ.17.01.2020. सीएए का सबसे अधिक फायदा दलित जातियों को मिलेगा। क्योंकि पाकिस्तान और बांगलादेश से आए सबसे अधिक शर्णार्थी दलित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएए का विरोध करने वाले दलित और आंबेडकर के विरोधी हैः डॉ. निर्मल


 लखनऊ.17.01.2020. राजभवन में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मुलाकात की। इस दौरान डॉ. निर्मल ने डॉ. आंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तक “पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन’’ भेंट की। इस पुस्तक में डॉ. आंबेडकर ने लिखा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की समस्या बनी रहेगी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए संविधान में उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि जाति अथवा धार्मिक आधार पर उत्पीड़ित लोगों के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए और इससे बचने का तरीका इजाद किया जाना चाहिए। वर्तमान में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून बाबा साहेब के विचारों का ही प्रतिफल है।


डॉ निर्मल ने कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर की ये पुस्तक आज भी प्रासंगिक है। बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर विभाजन के समय पाकिस्तान में दलितों और अनुसूचित जातियों के जबरन रोके जाने के सख्त खिलाफ थे और इस मुद्दे पर उन्होंने ऐतराज भी किया था। किंतु उन्हें अनसुना कर दिया गया। इसका नतीजा ये निकला की लाखों की तुलना में अनुसूचित जातियों को ये कह कर पाकिस्तान में रोक लिया गया कि ये भारत चले जाएंगे तो सफाई और मजदूरी जैसा क्या कार्य कौन करेगा। सीएए का सबसे अधिक फायदा दलित जातियों को मिलेगा। क्योंकि पाकिस्तान और बांगलादेश से आए सबसे अधिक शरणार्थी दलित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएए का विरोध करने वाले दलित और आंबेडकर के विरोधी हैं।डॉ. निर्मल ने यह भी कहा है कि एक दलित नेता द्वारा जामा मस्जिद के परिसर में प्रदर्शन के दौरान कुछ दलित युवकों द्वारा डॉ. आंबेडकर की तस्वीर का उपयोग नहीं करना चाहिए था। उन्हें इसके पहले डॉ. आंबेडकर के विचारों को पढ़ना चाहिए था। उन्हें यह भी पढ़ना चाहिए कि बाबा साहेब धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के क्यों खिलाफ थे। धारा 370 को उन्होंने क्यों ड्राफ्ट नहीं किया था।


डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा में स्थापित बाबा साहेब के अस्थिकलश के दर्शन के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को आमंत्रित भी किया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र