आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेयर्ड कुश्नेर अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया। यहां उनके काफिले को खेरिया हवाईअड्डे से 13 किलोमीटर की स्ट्रेच की दूरी तय करने में 25 मिनट का समय लगा। हालांकि उसके बाद बैट्री से संचालित कार्ट से उन्हें ताजमहल के परिसर ले जाया गया।
अमेरिका का प्रथम परिवार इस ऐतिहासिक इमारत में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय बिताएगा।
ट्रंप से पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में और डी. आइजनहावर ने 1959 में ताजमहल की खूबसूरती को निहारा था। (आईएएनएस)