उ0प्र0 का किसान दैवीय आपदा से ग्रस्त है-लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि उ0प्र0 का किसान दैवीय आपदा से ग्रस्त है क्योंकि एक सप्ताह से प्रदेष के कई अंचलों में बारिष और ओलों का प्रकोप चल रहा है जो तैयार हो रही रबी की फसल के साथ साथ सरसो अरहर और चने आदि की फसल को हानि पहुंचा रहा है। उ0प्र0 में रबी की फसल किसानों का बहुत बड़ा सहारा होती है इसी के आधार पर परिवार में होने वाले शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य सम्पन्न होेते हैं। दैवीय प्रकोप से इन फसलों के बर्बाद होनेे से किसान असहाय हो गया है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि किसानों को लागत का दुगुना देने का वादा करने वाली योगी सरकार ने विगत तीन वर्षो में किसानों का केवल मजाक उड़ाया है और झूठे लाॅलीपाप दिखाकर उनको गुमराह किया है और लगातार किया जा रहा है। देष का होली जैसा विषेष त्योहार सिर पर है और प्रदेष का बहुसंख्यक वर्ग किसान त्राहि त्राहि कर रहा है लेकिन प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों की सुध लेने की बजाय अपनी राजनैतिक रोटियां सेकते हुये विधान सभा में विधायक निधि बढाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। पष्चिमी उत्तर प्रदेष में योगी जी ने अपने भाषण मेें स्पष्ट रूप से कहा था कि गन्ना न बोया जाय क्योंकि इससे शुगर जैसी बीमारी होती है। पष्चिमी उत्तर प्रदेष की मुख्य फसल गन्ना है तमाम गन्ने की मिले और उनके कर्मचारी भी किसानों के साथ साथ इसी फसल पर आधारित है।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने मांग करते हुये कहा कि समस्त जनपदों से फसलों के तत्काल हुये नुकसान का आकलन कराया जाय और आकलन होने तक तमाम लघु और सीमान्त किसानों को आपदा राहत जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचायी जाय ताकि वर्ष का विषेष त्योहार सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारियों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर निष्पक्ष रूप से उचित मुआवजा भी किसानों के खाते में भेजा जाय। मुआवजा वितरित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि किसानों को डेढ और दो रूपये का चेक देकर उनका उपहास न उडाया जाय।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र