विभागीय कार्यो को निर्धारित समयानुसार किया जाये-बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यो को निर्धारित समयानुसार किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। विभागीय कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये।
     यह निर्देश डा0 द्विवेदी आज यहाॅं नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जाना चाहिए इसका पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होने शिक्षा के अधिगम स्तर में वृद्वि के लिए नियमित अन्तराल पर तैमासिक परीक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लर्निग आउटकम का आंकलन कराये जाने के निर्देश दिये तथा परीक्षा के आधार पर विद्यालयवार रिपोर्ट कार्ड तैयार करने व बच्चों का रिर्पोट कार्ड अभिभावकों को भी भेजने के निर्देश दिये।
     बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) ने विद्यालयों के कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आकर्षक बनाने के लिए टी0एल0एम0, वर्कबुक, प्रिन्टरिच मैटीरियल उपलब्ध कराये जाये और प्रेरणा तालिका के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का अनुश्रवण किय जाने के निर्देश दिये। उन्होने प्रत्येक विद्यालय के कक्षा -कक्षों में पुस्तकालय/लाइब्रेरी कार्नर की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये और निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षत कराया जाये तथा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
     महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द ने विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बैठक में निदेशक बेसिक शिक्षा श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र