कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार ने यूरोपीय संघ के सभी देशों के साथ ब्रिटेन और तुर्की से लोगों के इंडिया आने पर रोक लगा दी है। यह रोक 18 से 31 मार्च तक जारी रहेगी। यूरोपीय देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हजार पार कर गया है। इटली, स्पेन, फ्रांस जैसे देशों में भी स्थिति बुरी हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोग बस, ट्रेन और हवाई जहाज से गैर जरूरी यात्राएं नहीं करें। निजी क्षेत्र के संस्थानों से कहा गया है कि जहां तक संभव हो कार्मिकों को घर से काम करने को कहें। बैठकें वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये की जाएं। मंत्रिसमूह ने राज्यों से सभी शिक्षण संस्थाओं, जिम, म्यूजियम, सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्रों, स्वीमिंग पूल, थियेटर को बंद करने की सिफारिश की गई।
छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सलाह दी गई। होटल-रेस्टोरेंट में भी साफ.-सफ ाई के नई गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा गया है। स्थानीय निकायों से कहा गया है कि अगर उनके क्षेत्र में खेलकूद या कोई अन्य तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तो उसे टाल दिया जाना ही बेहतर है।
ताजा अपडेट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिसमूह की सातवीं बैठक में ये फैसला लिया गया। मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 18 मार्च से कोई भी एयरलाइन इन देशों के यात्रियों को लेकर भारत नहीं आएगी। यूएईए कतरए ओमान तथा कुवैत से आने वाले सभी यात्रियों को भी 14 दिन निगरानी में रहना होगा। राज्यों से संदिग्धों को अलग रखने वाली सुविधाएं ब?ाने को कहा गया है। सरकार ने अपील की है कि लोग संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
---------------------------------
5200 व्यक्तियों की निगरानी
देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 114 तक पहुंच गई है। इनमें ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा केरल में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मृत्यु हो चुकी है और बाकी का उपचार चल रहा है। इनके संपर्क में आए 5200 व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है।