CORONA VIRUS: यूपी में 31 मार्च से पहले अगर मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पुल, जिम-क्लब खुले तो कानूनी कार्रवाई होगी

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की गंभीरता कोराना वायरस को कंट्रोल करने के प्रति देखते बन रही है। समय रहते स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश देने के बाद अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी बंद रखने का सीएम ने त्वरित निर्णय लिया है। सीएम योगी ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च 2020 तक बंद करने को कहा है। गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक मॉल भी बंद रहेंगे, हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि मॉल खुले रहेंगे।


सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस प्रकोप के नियंत्रण के लिए दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, भारत-नेपाल सीमा के सभी जिलों सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, आगरा और लखनऊ में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम बंद रखे जाएंगे। उनकी मंशा है कि इन आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए।


इन सभी परिसर के मालिकों, संचालकों, प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी।



बता दें कि देश में फिलवक्त कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 110 हो गई है। कोरोना सबसे तेजी से महाराष्ट्र में फैल रहा है। यहां अब तक 31 मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात की।


यूपी पर भी केन्द्र सरकार निरन्तर नजर बनाये हुए है। कोरोना से जुड़ी ताजा अपडेट्स सेंट्रल को भेजी जा रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र