व्यंग्य: कोरोना का कहर सबसे बढ़कर युवाओं की आजादी पर ...

लखनऊ। कोरोना का कहर सबसे बढ़कर युवाओं की आजादी पर मानो पड़ा हो। स्कूल-कॉलेज बंद, सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स बंद, क्लब-जिम-स्विमिंग पुल बंद... अािखर करें तो क्या करें और जाएं तो कहां जाएं? खासकर प्रेमी जोडिय़ों की तो हवाईयां उड़ीं हुई हैं, अब कहां टाइम पास करें...? युवा मानो नजरबंद हो गये हों।


युवाओं के लिए अब तो स्मार्ट फोन ही एक सहारा है, वो भी उन्हें अपने परीजनों के साथ रह कर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। फोन पर ही रोमांस कर लो और फोन पर ही पार्टी-शार्टी। मिलना हो तो गली का नुक्क्ड़ बेस्ट है, वरना पार्क ही तनिक बेटर रहेगा। उफ... यह कोरोना की टेंशन।



कल ही एक युवा जोड़ा आपस में गुटर-गूं करते मिले- लड़का कह रहा था कोरोना तो ज्यादातर बुढ्डों को ही होना है, पता नहीं हमारी आजादी पर ब्रेक क्यों लग गया? इस पर लड़की तपाक से बोली- ऐसे मत कहो बुजुर्गो के बारे में, सच पूछो तो कोरोना ने हमारे रोमांस का मजा दूना कर दिया। ... और दोनों खिलाखिलकर हंस पड़े।


एक बड़ा कष्ट तो रोजाना खुद को फिट करने के लिए जिम या स्विमिंग पुल जाने वालों को हो रहा है। घर में ही कसरत कर उछले जा रहे हैं। वजन उठाने के नाम पर गेहूं की बोरी या वजनदार सूटकेस उठा रहे हैं। रोजाना स्विमिंग कर खुद को स्लिम करने वालों का प्लान भी धरा का धरा रह गया। कोरोना उनसे भले दूर रहे पर मोटापा अब दूर नहीं रहेगा।


क्लब पहुंचकर बड़ी-बड़ी छोडऩे वालों का भी पारा चढ़ा हुआ है, आखिर भीतर की भड़ास निकालें तो कहां और किससे? चर्चा अगर कोराना पर ही करनी हो तो किस पर अपना ज्ञान उतारें? क्लब में हर शाम बैठकर, ड्रिंक की दो घूंट लेने के बाद राजनीति की शतरंज पर बिसात बिछाकर हवा में सरकारें गिराने और बनाने वाले काफी बैचैन हैं।
बहरहाल, कुलमिलाकर इस दिलचस्प माहौल का भी अपना अलग मजा है, बस सभी स्वस्थ रहे-सुरक्षित रहें।
--------------------------
क्या लगा है अंकुश-
दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी सहित देश के तामा राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सख्त निर्देश दिए गये है कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च 2020 तक बंद रखे जाएं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस प्रकोप के नियंत्रण के लिए दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, भारत-नेपाल सीमा के सभी जिलों सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, आगरा और लखनऊ में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम बंद रखे जाएंगे। उनकी मंशा है कि इन आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए। इन सभी परिसर के मालिकों, संचालकों, प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह