जिलाधिकारी ने सिविल सोसाइटी में जाकर स्वयं लिया व्यवस्थाओं का जायजा -

Kovid 19 वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन जनसामान्य के लिए आएंवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा रहा है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरना के दृष्टिगत जनपद के अतिसंवेदनशील सेवियर सोसायटी मोहन नगर का स्वयं स्थल निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने वहां के लोगों के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा लिया।


जिलाधिकारी ने मौके पर पाया कि प्रशासन द्वारा वहां के लोगों को जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उससे लोग संतुष्ट हैं तथा लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता अनुपालन कर फल सब्जी दूध इत्यादि खाद्य सामग्रियों का क्रय किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने मौके की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोगों को पर्याप्त सुविधाएं सुचारू रूप से प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र ट्रांस हिंडन एवं उचित दर राशन वितरण की दुकानों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि राशन वितरण में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है।


इसके अतिरिक्त संबंधित राशन डीलर द्वारा सैनिटाइजेशन का भी रखा जा रहा है विशेष ध्यान ज्ञान तत्व है कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की सभी उचित दर राशन की दुकानों पर पात्र व्यक्तियों को गेहूं एवं चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।


https://www.youtube.comhttps://www.youtube.com/watch?v=vjtbL5vXlcM&feature=youtu.be


सरकार की इस योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारक एवं मातृ गृहस्ती कार्ड धारक श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक नगर पालिका में पंजीकृत श्रमिक एवं मनरेगा के पंजीकरण श्रमिकों को गेहूं एवं चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान को दृष्टिगत रखते हुए एवं वायरस से बचाव तथा इसके संक्रमण को रोकने के लिए उद्देश्य सभी दुकानों पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निशुल्क वितरण कराया जा रहा है।


राशन की दुकानों पर सैनिटाइजेशन कराने के उपरांत मशीनों पर अंगूठा लगाकर पात्र व्यक्तियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ उठाने के लिए पात्र लाभार्थी की भी राशन की दुकानों पर आने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानकों का पालन कराते हुए राशन वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह