पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15/16 जूनकी रात चीन और भारत की सेना के आमने-सामने के संघर्ष में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 19 जवानों की मौत हुई है.
भारत और चीन की विवादित सीमा पर 45 साल बाद पहली बार किसी की जान गई है.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आख़िर प्रधानमंत्री ख़ामोश क्यों हैं? वे छिप क्यों रहे हैं? बस अब बहुत हुआ. हमें यह जानने की ज़रूरत है कि आख़िर हुआ क्या है. इसके अलावा कई दूसरे नेताओं ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है.