प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी’’ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के एयरपोर्ट पर आ रहे पैसेंजर द्वारा कोविड 19 से संक्रमण के बचाव के नियम का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें लखनऊ एयरपोर्ट पर बारिश के मौसम में जलभराव ना हो । उन्होंने एयर लाइंस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कराने का निदेशक उड्डयन को निर्देश दिया।
प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी’’ आज यहां राजकीय उड्डयन मुख्यालय अमौसी एयरपोर्ट पर विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निदेशक उड्डयन को यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों से बात कर प्रयागराज एयरपोर्ट पर बस चलाने का निर्देश दिया ।
समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट के प्रथम एवं द्वितीय चरण के विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एयरपोर्ट प्रयागराज, हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद, बरेली कानपुर नगर, आगरा एयरपोर्ट तथा अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, सोनभद्र वह झांसी हवाई पट्टी की समीक्षा की। उन्होंने तृतीय चरण के अंतर्गत अयोध्या, कुशीनगर, सरसावा, गाजीपुर व मेरठ एयरपोर्ट के विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में पायलटों की उड़ान ड्यूटी के लिए रोस्टर बनाए जाने की सहमति हुई। पायलटों को राजकीय वायुयानों की चार्टर सेवाओं, एयर एंबुलेंस सेवाओं तथा प्रदेश सरकार व अन्य राज्य सरकारों के इन्फ्राट्रक्चर की पूलिंग की संभावनाओं की स्टडी कर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में निदेशक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।