गाजियाबाद कोरोना संक्रमण की वजह से क्या बच्चे क्या बड़े सभी को बंदिशों का सामना करना पड़ रहा है पर यह बंदिश परीक्षा परिणाम देखने को नहीं मिली।
गाजियाबाद हर छात्र या छात्रा का विद्यार्थी जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य होता है कि वह इस पाठन काल में अपने स्कूल जिला या प्रदेश में शैक्षणिक क्षेत्र में नाम इस तरह अंकित करें जो निरंतर रोशन होता रहे इसी कड़ी में गाजियाबाद की अवनी गर्ग ने अपने परिवार का नाम प्रदेश में किया रोशन सेंट पाल अकैडमी में कक्षा 10 की छात्रा अवनी गर्ग ने 96.80% अंक प्राप्त किए।
अवनी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता श्री नवनीत गर्ग ,माता श्रीमती रितु गर्ग और भाई गुरुजनों एवं आकाश इंस्टिट्यूट को दिया अवनी की सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना है इंस्टिट्यूट आकाश के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से विषयों की जटिलताओं को सरल तरीके से समझने में मदद मिली। 4 से 6 घंटे की निरंतर पढ़ाई की। हिंदी दैनिक आज का मतदाता अवनी गर्ग के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।