डॉ रामेश्वर दयाल पूर्व सीएमओ
भारत में कई लोगों ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में सबसे आगे खड़े स्वास्थ्य कर्मियों -डॉ रामेश्वर दयाल पूर्व सी एम ओ
भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी एजेंसियां तैयारी कर रही हैं. इसके लिए वायरस से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए एक मानक तरीके पर काम चल रहा है.
इस मानक के तहत कई तरह के एंटीरेट्रोवायरल्स (antiretrovirals) को मिलाकर इलाज का नुस्खा बनाया जा रहा है. एंटीरेट्रोवायरल्स का इस्तेमाल एचआईवी या एड्स के इलाज में होता है.
इसी तरीके का इस्तेमाल चीन में किया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को लोपिनाविर और रिटोनाविर के कम्बिनेश के इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल की मंजूरी हासिल है. इन दोनों का इस्तेमाल एड्स के इलाज के लिए होता है. भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर ही इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा