एडवोकेट आकांक्षा धमी गोयल
नोएडा हिंदी दैनिक आज का मतदाता गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के सदस्य आकांक्षा धमी गोयल जो कि प्रारंभ से ही न्यायिक प्रक्रिया की अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि में रही हैं तथा कानूनी पहलुओं को समझा है
एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि आज न्याय प्रक्रिया में बहुत अधिक बदलाव की आवश्यकता है जिसके लिए हमारा बार एसोसिएशन सक्रियता के साथ सुझाव को उच्च स्तर पर भेजता रहता है आपने कहा कि मेरा मानना है कि यदि बदलाव को जमीनी हकीकत पर लाना है तो ज्यादा से ज्यादा कोर्ट बनाने होंगे जिससे कि कोर्ट की संख्या बढ़ेगी और उसमें लंबित वादों का निपटारा शीघ्र से शीघ्र हो सकेगा जब जल्दी सुनवाई होगी तो पीड़ित परिवार को जल्दी न्याय मिलेगी
जो की न्याय व्यवस्था की सबसे बड़ी बुनियाद है बहुत ही जिम्मेदारी के साथ एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार जजों की नियुक्ति को बढ़ाएं क्योंकि कोर्ट तभी सक्रिय होंगे जब कोर्ट में जज नियुक्त होंगे आपने कहा कि आज सर्व विदित है कि जजों के पद अभी भी काफी खाली है जिसके कारण न्याय प्रणाली में न्याय पाने के लिए काफी समय लग रहा है