अश्वनी प्रकाश
गाजियाबाद हिंदी दैनिक आज का मतदाता IMT गाजियाबाद के प्रथम बैच स्नातक १५ वर्षो तक रियल सेक्टर में कार्यरत रहते हुए इस छेत्र में अपनी पहचान बनाई गत वर्षो से रेरा सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हे नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट कौंसिल naredco up से सलाहकार के रूप में वर्तमान में सम्बद्ध है एक वर्ता के दौरान अश्वनी प्रकाश जी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के शुभारंभ की शुभ घड़ी अब पास है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं, जो कि भूमिपूजन की वजह से ऐतिहासिक तिथि में शुमार होगा।
राम मंदिर का शिलान्यास हमारे लिए स्वर्णिम दिवस है। साेरे देशवासियाें के लिए गाैरव की बात है। उन्हाेंने कहा कि बुजुर्गों ने श्री राम मंदिर निर्माण के सपने को पूरा करने के लिए काेई कसर नहीं छाेड़ी।
ऐसे मनीषियों पर अयोध्या ही नहीं ,पूरे देश को गर्व है
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर राम मंदिर के साथ राष्ट्र मंदिर होगा। राम जन्मभूमि पर सिंहद्वार के लिए 1989 में शिला पूजन किया गया था। अब मंदिर निर्माण का कार्य गर्भगृह से शुरू होगा, जिसके लिए भूमि पूजन किया जाना जरूरी है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर राम मंदिर के साथ राष्ट्र मंदिर होगा।
रामनगरी अयोध्या के संत-धर्माचार्य और आम भक्त उन शीर्ष संतों-धर्माचारर्यों को याद करके गौरवान्वित हैं, जिनके ज्ञान-विज्ञान व तर्कों का लोहा सुप्रीम कोर्ट को भी मानना पड़ा। भगवान राम की जन्मभूमि का पौराणिक अस्तित्व दस्तावेजों में दर्ज हो गया।