वर्तमान अर्थव्यवस्था बुनियादी परिवर्तन कर सही दिशा दे रही है --CA प्रकाश पांडे

                                                        CA प्रकाश पांडे


नोएडा सीए प्रकाश पांडे जो कि एक युवा हैऔर अपने युवा जोशीले सोच के मद्देनजर एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि वर्तमान भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन छह दशकों से चली आ रही आर्थिक खामियों को मजबूती से बदलते हुए नोटबंदी और जीएसटी को देश के समक्ष क्रांतिकारी बदलाव के मद्देनजर रखा जो सफल सकारात्मक प्रयोग रहा आज भारत की अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में चल पड़ी है मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक विकसित देश की आंकड़ों को शीघ्र कुछ वर्षों में हासिल कर लेंगे


प्रकाश पांडे वर्तमान करुणा काल में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत ही बारीकी से उत्तर देते हुए समझाया कि पूरा विश्व इस वैश्विक बीमारी से ग्रस्त है विश्व के अनेक विकसित एवं विकासशील देश अपने को आकलन करने में लगे हुए हैं और आर्थिक मजबूती के लिए करुणा के साथ-साथ चुनौती भी झेल रहे हैं


आपने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस corona काल में भी भारत के नागरिकों को एक बहुत बड़ा आर्थिक विजन दिया है आत्म निर्भर भारत जो कि घर घर में उद्योग को विकसित कर आयात कर रहे वस्तुओं को रोक लगाकर स्वदेशी को बढ़ाते हुए आर्थिक स्थिरता के साथ बेरोजगारी को समाप्त करने वाला साहसी कदम साबित होगा


टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र