सी.ए मनोज अग्रवाल
नोएडा हिंदी दैनिक आज का मतदाता श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को अयोध्या में पूजा अर्चना शुरू होने की खुशी में नोएडा में बुधवार को जगह-जगह भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां पर श्री राम भक्त श्री मनोज अग्रवाल जी ने पूजा अर्चना करने के बाद मिठाई बांटकर यह कामना की है कि जल्द मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए।
उनकी अगुवाई में पूजन पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी गई इस कार्यक्रम में कहा गया कि 500 वर्ष पुरानी हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र रही राम जन्मभूमि पर रामलला का मंदिर बनाने के शुरू हुए कार्य को लेकर देश में ही नहीं पूरे विश्व में खुशी का वातावरण है मनोज अग्रवाल जी ने कहा है कि यह दिन सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक दिन है।
सैकड़ों साल बाद करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ है इसलिए आज सभी ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालन करते हुए मिठाई का वितरण किया गया।