भूमि पूजन की खुशी में लड्डू बांटे और दीपक जलाये-समरजीत जी प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्

गाजियाबाद गोविंदपुरम  हिंदी दैनिक आज का मतदाता राम भक्त  समरजीत जी ने कहा दशकों नहीं, सदियों के इंतजार के बाद आखिरकार रामलला अपने निवास में विराजमान हुए हैं। इसका उत्साह हर शहरवासी के मन-मस्तिष्क में हिलौरे मार रहा है। लोगों में इस अभूतपूर्व पल का साक्षी न बन पाने की कसक तो है, लेकिन इसकी भरपाई वह घरों में ही दीपावली बनाकर कर रहे  हैं।




मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सालों के संघर्ष बाद भव्य राममंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोविंपुरम के लोगो  ने खुशी जाहिर की।




श्रद्धालुओं ने कहा राम जन्मभूमि में मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण में भारत वर्ष का प्रत्येक नागरिक अत्यंत गौरव महसूस कर रहा है। इस अवसर पर मंदिरों में दीपक जलाकर उत्साह मनाया। समरजीत ने कहा अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 500 सौ वर्ष गौरव का वह क्षण अब हम सभी के समक्ष है। इस ऐतिहासिक सुअवसर का साक्षी पूरा विश्व बना।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र