डॉ.अतुल कुमार जैन ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आज से लागू की गई आयकर विभाग में "ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन,ऑनरिंग द ऑनेस्ट" व्यवस्था की सराहना की---


                                  डॉ.अतुल कुमार जैन


हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद आज डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित एक वेबीनार जिसके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टैक्स पेयर चार्टर लागू करने का उद्घाटन किया और "ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन ,ऑनरिंग द ऑनेस्ट" की व्यवस्था के लॉन्चिंग कार्यक्रम मैं भाग लिया और प्रधानमंत्री जी के संपूर्ण देश के नाम संदेश और उपरोक्त विषय से संबंधित संबोधन सुना।



गाजियाबाद की प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग के आमंत्रण पर इस महत्वपूर्ण वेबीनार में भाग लेने का मौका मिला जिसमें मुख्य रुप से प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के सभी नागरिकों को फेसलेस टैक्सेशन व्यवस्था के साथ-साथ बताया गया कि करदाता के साथ उचित तर्क संगत व्यवहार किया जाएगा टैक्सपेयर की बात पर विश्वास किया जाएगा टैक्सपेयर  पर शक नहीं किया जाएगा संदेह होने पर उसके पास अपील इत्यादि की सुविधा रहेगी ।



साथ ही टैक्सपेयर से भी अपेक्षा की गई है, क्योंकि टैक्स से ही सिस्टम चलता है टैक्सपेयर को और अन्य देशवासियों को बेहतर सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सकते हैं टैक्सपेयर को सुविधा और सुरक्षा मिल रही है तो टैक्सपेयर को भी अपना दायित्व समझने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया के पूर्व में 0.94% की स्क्रूटनी होती थी अब केवल 0.26 प्रतिशत की स्क्रूटनी होती है । साथ ही प्रधानमंत्री जी ने चिंता व्यक्त की और अवगत कराया कि 130 करोड़ की जनसंख्या में से केवल डेढ़ करोड़ लोग ही टैक्स देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने सभी संगठनों से भी आग्रह किया कि सभी को आत्मचिंतन करना होगा। 



आयकर विभाग के अधिकारियों का भी उन्होंने धन्यवाद दिया कि इस तरह के सिस्टम को स्वयं आगे बढ़ कर के लागू करवाया है ।
अंत में प्रधानमंत्री जी ने ईमानदार करदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया जो लगातार सकारात्मक और उपयोगी योजनाओं को लागू कर रही हैं ।
डॉ अतुल कुमार जैन ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्था के लागू होने से करदाताओं में व्यापारियों में एक विश्वास का वातावरण बनेगा और शीघ्र ही करदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी ऐसा ऐसी उम्मीद है ।
 इस वेबीनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग का भी धन्यवाद किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र