21 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्गों में किया गया परिवर्तित
उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकृत करते हुये राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद-गवां-बुलन्दशहर मार्ग(अनूप शहर डिबाई भाग सहित) (जनपद सम्भल/बुलन्दशहर/मुरादाबाद), बिन्दाबाजार-चिरैयाकोट बेल्थरा रोड (जनपद आजमगढ़/बलिया/मऊ), सुजानगंज-मणियाहूं-केराकत-सुल्
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गयी पहल व विभिन्न जनपदों के आम जनमानस द्वारा की गयी मांग को देखते हुये जनहित में यह निर्णय लिया गया है।