लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस



हिं.दै.आज का मतदाता लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल कविनगर ग़ाज़ियाबाद पर ध्वजारोहण करके 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इसमें समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 8 समाज सेवकों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव अनुराग गर्ग द्वारा किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन आदित्य गुप्ता द्वारा अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज से 74 वर्ष पूर्व हमारी भारत माता को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी ।




उन्होंने बताया कि इस स्वतंत्रता को बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है इसके लिए हमें अपनी भारत माता की समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा स्वास्थ्य आदि में से किसी ना किसी क्षेत्र में सेवा कर के अपने इस नैतिक दायित्वों को पूरा करना चाहिए।




 लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले आठ समाज सेवकों का सम्मान किया गया। जोकि इं रमेश चंद गुप्ता, डॉक्टर रमेश चंद बंसल , प्रेरणा सेवा संस्थान से आचार्य तरुण मानव , ग्राम विकास समिति से आदरणीय सुरेश कुमार जी, डॉक्टर राजेंद्र मित्तल, पगडंडी संस्था से शालू पांडे, सेवासदन संस्था से मंगल सिंह एवं महाराजा अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट से संदीप सिंघल जी को सम्मानित किया गया।उनको सम्मानित करने का उद्देश्य उन्हें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल लियो क्लब चेयरपर्सन लायन संजीवा अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन प्रदीप गुप्ता, लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन दीपक कांत गुप्ता लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग पी आर ओ (मीडिया) लायन रमन शर्मा के अतिरिक्त योगेश कंसल अनंत वीर जैन ,पुनीत गुप्ता, बसंत अग्रवाल, राकेश वर्मा, प्रवीण तिवारी, कपिल सिंघल,  सुनील सिंघल, जवेंद्र गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, संजीव गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब उपाध्यक्ष संदीप गोयल एवं  नवनीत गर्ग जी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद कर के कार्यक्रम का समापन किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र