एडवोकेट हेमंत बहुगुणा
नोएडा हिं.दै.आज का मतदाता अधिवक्ता हेमंत बहुगुणा ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत एक सवाल के जवाब में कहा कि आज बहुत आवश्यक है की न्याय प्रक्रिया में तेजी आए जिससे न्यायालय द्वारा न्याय उचित एवं कम समय में मिले आपने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बहुत जरूरी है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का विस्तार हो उसमें जजों की नियुक्ति अधिक से अधिक हो तथा सबसे बड़ी बात यह है कि जो न्याय की नींव है गवाह उसकी मानसिक एवं शारीरिक सुरक्षा के साथ उसकी गवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य हो हेमंत बहुगुणा ने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग गवाहों की मानसिकता को मजबूत बनाने के साथ न्याय के दरवाजे पर विलंब और अन्य असत्य के पहलुओं पर सीधे रोक लगाएगी। आपने कहा कि 21वीं सदी में भारत देश है मानवी जीवन की मानवता को, उसके जीवन को ,उसकी जीवन की खुशियों को, न्यायपालिका की कानूनी प्रक्रिया में कुछ बुनियादी सकारात्मक परिवर्तन करके हम मानवीयता का पुनर्जन्म हम कर सकते हैं ।
एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि मानवीय जीवन की जीवन यापन प्रक्रिया में अर्थ क्षेत्र का बहुत अधिक महत्व है इस पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा करना आवश्यक है आपने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में अर्थव्यवस्था हर क्षेत्र में निचले पायदान पर है जिसके लिए पूर्णता सरकार की नीतियां एवं उसकी कार्यशैली पूर्णता जिम्मेदार है बहुत जरूरी है कि जब योजना की घोषणा हो तो उसके साथ उसकी क्रियान्वयन की पूरी ब्लूप्रिंट भी तैयार हो तथा बिना विलंब घोषणा के दिन से ही योजना का लाभ क्यों लोगों तक नहीं पहुंच रहा है इसकी पूरी समीक्षा करके कमियों को दिन-प्रतिदिन निगरानी कर एक सकारात्मक ठोस नियमावली बनानी चाहिए