कोरोना: नए मामले पहली बार 90 हज़ार के पार, एक दिन में 40 से 41 लाख हुए कुल मामले


भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 69,561 लोगों की मौत हुई है. यह लगातार पांचवां दिन है, जब 24 घंटे में एक हज़ार से अधिक की मौत हुई है. भारत और दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में संक्रमण के कुल मामलों का अंतर अब सिर्फ़ 9,189 रह गया है. वहीं, विश्व में अब तक 2.68 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं और 8.79 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है.


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या पहली बार 90 हजार के पार हो गई. एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है.


मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,113,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है.


यह लगातार पांचवां दिन हैं जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. इसके अलावा यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 80 हजार से अधिक दर्ज की गई है. इतना ही नहीं यह लगातार 17वां दिन है, 60 हजार से अधिक और 30 जुलाई से यह लगातार 36वां दिन है, जब 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.


आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,123,000 है. दोनों देशों के बीच संक्रमण के मामलों का अंतर सिर्फ 9,189 है.


भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे और 23 अगस्त तक ये बढ़कर 30 लाख हो गए. पांच सितंबर को ये 40 लाख और छह सितंबर को 41 लाख के पार हो गए.


आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है और 40 लाख से 41 लाख होने में सिर्फ एक दिन का समय लगा.


बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते पांच सितंबर को 86,432 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. चार सितंबर को 83,341, तीन सितंबर को 83,883, दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472 नए मामले सामने आए थे.


28 अगस्त को पहली बार संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70 हजार (75,760) के पार हुई थी. सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.


अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.


तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे.


18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.


24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.


11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.


रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 3,180,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई.


कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है तथा यह अब 1.72 फीसदी रह गई है.


आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 862,320 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.96 फीसदी है.


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पांच सितंबर तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच हो चुकी है.


दुनियाभर में मामले 2.68 करोड़ से ज्यादा, 8.79 लाख से अधिक की मौत


अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,882,530 हो गए हैं और अब तक 879,580 लोगों की जान जा चुकी है.


दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,245,203 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 188,538 हो चुकी है.


अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,123,000 मामले मिले हैं और 126,203 लोग दम तोड़ चुके हैं.


संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां (शनिवार तक) संक्रमण के 1,017,131 मामले मिले हैं और 17,707 लोगों की जान जा चुकी है.


रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में (शनिवार तक) 676,848 मामले आए हैं, जबकि 29,554 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.


पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 658,456 मामले हैं और 21,156 लोगों ने जान गंवा दी है.


संक्रमण से सातवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 636,884 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 14,779 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 629,409 मामले सामने आए हैं और 67,326 मौतें हुई हैं.


मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के (शनिवार तक) कुल 498,989 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,418 हो गया है.


स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 471,806 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,739 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र