प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अभिभावक है - एडवोकेट हिमांशु जायसवाल

                       


                 हिमांशु जायसवाल


 हिं.दै.आज का मतदाता  मोदीनगर अधिवक्ता हिमांशु जायसवाल एक युवा एवं समर्पित अधिवक्ता है और कानून के साथ-साथ हर क्षेत्र में बहुत ही समर्पित भाव से अपने कार्यों को सही अंजाम तक पहुंचाते हैं वर्तमान देश की ताना-बाना और उपलब्धियों एवं चुनौतियों से संबंधित एक वार्ता के अंतर्गत आपने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में हमारे देश का कायापलट हो रहा है संचार क्रांति के माध्यम से देश को, देश की व्यवस्थाओं  द्वारा इस कदर जोड़ा जा रहा है कि हर नागरिक को प्रशासनिक कार्यों से लेकर न्यायिक, आर्थिक ,सुरक्षा ,नीति, एवं भावी योजनाओं की पूरी पारदर्शिता दिखाई दे रही है इन सभी कार्यों को जमीन पर उतारने एवं कार्यान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा श्रेय मैं और पूरा देश देना चाहता है l , आपने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के अभिभावक भी है आपने कई सवालों के जवाब में सर्वोपरि रूप से कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार एक बड़ा प्रश्न है इसमें शीघ्रता भावी पीढ़ी के लिए एक बड़ा कदम होगा l आपने कहा कि सरकार रिटायर हो चुके जजों का सदुपयोग पर एक पारिवारिक समूह का गठन करके महिला परामर्श समिति की तरह जो हर  जिले में कार्यरत है, छोटे-छोटे पारिवारिक समूह का गठन करें और उसकी जिम्मेदारी रिटायर्ड जज को सरकार सौंपी जिससे काफी हद तक वादों का निपटारा प्रारंभिक दौर में ही हो जाएगा l आपने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का जितना उपयोग बढ़ाया जाए उतना बेहतर होगा फास्ट ट्रैक कोर्ट का संख्या बढ़े, जजों की नियुक्ति हो तथा गवाहों की रिकॉर्डिंग वीडियो माध्यमों के द्वारा सुरक्षित रखी जाए करोना जैसी वैश्विक महामारी से देश के सामने काफी चुनौतियां सामने आ गई है इसलिए आवश्यक है कि आर्थिक क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन किए जाएं lमोदी की आत निर्भर भारत की परिकल्पना तभी पूरी होगी जब आज के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा उन्हीं बैंकिंग लोन से लेकर तमाम कानूनी एनओसी ,जमीन ,बिजली तथा उचित बाजार की सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी और विशेष तौर पर सरकार औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता की नियमों की पूर्ति में तेजी दिखाएं तथा सरकारी नीतियां एवं सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें तभी ही आज की आर्थिक चुनौती को समाप्त कर आगे बढ़ा जा सकता है


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र