प्रदीप गुप्ता
हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद ,नवयुग मार्केट लायंस क्लब गाजियाबाद के रीजनल चेयरमैन व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत बताया कि वर्तमान समय में आर्थिक क्षेत्र में आई मंदी को दूर करने के लिए कुछ मजबूत और बुनियादी कदम सरकार द्वारा उठाने की आवश्यकता है l प्रदीप गुप्ता ने कहा कि देश के लघु उद्योग के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर जो बड़े उद्योग की रीढ़ की हड्डी है उसकी पुनरुत्थान करने की आवश्यकता है l आपने कहा कि देश की गिरती हुई जीडीपी जिसमें करोना महामारी का भी बहुत बड़ा सहयोग है, एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है l आज यदि देश का एमएसएमई सेक्टर मजबूत हो जाता है तो भारत देश निश्चित तौर पर वर्तमान चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ जाएगा lआप ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक नीति , देश के युवा भविष्य को धरातल पर व्यापार करने के लिए आगे बढ़ाने का कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है l सरकार की नीति केवल प्रचार करने तक सीमित रहती है, उसे जमीनी हकीकत पर लाने की आवश्यकता है, जबकि सरकार का कि सदैव ही उसका निश्चय भ्रमित रहता है l एक अन्य गंभीर सवाल के जवाब में प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सरकार ऐसी संस्था बनाए जो बैंकों तो यह सुनिश्चित करें कि वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था से किन-किन लोगों को लोन मिल रहा है और किन किन लोगों को लोन नहीं मिल रहा है l ऐसी व्यवस्था पर संस्था ,बैंक मैनेजर की जवाबदेही सुनिश्चित करें, तभी युवाओं को सरकार द्वारा बैंकिंग लोन की सुविधा मिल सकेगी और वह अपने व्यापारिक भविष्य के साथ अपने सपनों को भी साकार कर पाएंगे