अमर बधई
हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद लोहा मंडी युवा व्यापारी एवं कई शीर्ष संस्थाओं में जुड़कर सामाजिक कार्यों द्वारा जनहित कार्यों को बढ़ावा देने वाले अमर बधई ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि आज कारोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरे देश को अपने स्वास्थ संबंधित इकाइयों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मजबूर कर दिया है l आज मानव समाज यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि वह इस करोना जैसी प्राकृतिक आपदा की रोकथाम कैसे करें,आपने कहा कि अभी तक किसी भी देश में करोना की वैक्सीन नहीं बना सकी है जिसके कारण आम जनता काफी भयभीत है परंतु अपने परिवार की पालन और पोषण के लिए वह भय को दरकिनार करते हुए आज सड़कों पर निकल रही है, दुकानों और अपने प्रतिष्ठानों पर जा रही है l अमर बधई ने कहा कि आज प्रश्न यह है कि सरकार स्वास्थ्य संबंधी भविष्य की योजनाओं पर ना तो विचार कर रही है और नहीं उस पर अमल कर रही है l भारत देश को आजाद हुए कई दशक हो गए हैं परंतु गांव, तहसील की बात तो दूर ,यहां तक कि शहर और जिला स्तर पर भी अभी भी स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है l आपने कहा कि आज जनमानस सरकार से यही अपेक्षा रखता है कि उसे अपने इलाज के लिए चिंतित न रहना पड़े उसके स्वास्थ्य के इलाज का ख्याल सरकार रखें l आपने एक अन्य गंभीर सवाल के जवाब में कहा कि आज सरकार को प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने की आवश्यकता है, एक गरीब इंसान प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकता l सरकार वर्तमान परिपेक्ष में एक ऐसी नीति बनाएं जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज, ऑपरेशन आदि का खर्च एक सरकारी निश्चित खर्च से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल ना वसूल पाएं ,जिससे आम जनता प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकारी निर्धारित राशि पर अपना इलाज को सुनिश्चित कर पाएगी l