गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रबंध समिति के निर्वाचन हेतु अतुल जैन पैनल के प्रत्याशियों की सूची घोषित

 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रबंध समिति का चुनाव कराने के लिए डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष द्वारा पिछले 2 वर्षों से प्रयास किया जा रहा था परंतु डिप्टी रजिस्ट्रार,मेरठ फिर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विपक्ष ने याचिका दायर करके चुनाव होने में विलंब करवा दिया ।7 अक्टूबर 2020 को माननीय उच्च न्यायालय ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स मेरठ को आदेश पारित करके 2 माह के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा उसके अनुसार डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है ।

चुनाव आगामी 27 नवंबर 2020 को गाजियाबाद में बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के हॉल में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डिप्टी रजिस्ट्रार और प्रशासन की देखरेख में निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे।गाजियाबाद के तमाम लोहा व्यापारियों ने भारी संख्या में एक बहुत बड़ी बैठक करके एकमत से प्रत्याशियों की सूची घोषित की है ।निर्वाचन 7 पदों के लिए किया जाएगा, और इस चुनाव में भारी बहुमत से डॉ.अतुल कुमार जैन को अध्यक्ष पद के लिए सुबोध गुप्ता को उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार अग्रवाल को महामंत्री पद के लिए इंद्रमोहन कुमार को कोषाध्यक्ष पद के लिए अमरीश जैन बंटू को मंत्री पद के लिए राजीव मंगल को कार्यकारिणी सदस्य और अनुराग अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामित किया है ,।

 दिनांक 24 नवंबर 2020 को नामांकन प्रक्रिया डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के कार्यालय में मेरठ में संपन्न होगी ।सभी व्यापारियों में इस लोकतांत्रिक तरीके से की जा रही निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति बहुत जोश है, तथा विश्वास और आशा है ।सभी व्यापारी अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करते हुए सम्मानित महसूस करेंगे और एक प्रगतिशील पैनल को बहुमत द्वारा विजयी बनाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है। जैसा कि ज्ञात ही है कि कल गाजियाबाद के लोहा व्यापारियों के बहुत बड़े समूह समर्पण ग्रुप ने लगभग 100 मतों के साथ डॉ. अतुल कुमार जैन के पैनल को पूर्ण रूप से खुला समर्थन दे दिया है।इस बार मतदान विकास के नाम पर व्यापारियों की हितों की रक्षार्थ सेवा के नाम पर और प्रबंध समिति में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने और सभी व्यापारियों के सम्मान के लिए मतों का प्रयोग हो रहा है।

पिछले कई वर्षों से डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में उनके पैनल की संपूर्ण टीम ने लगातार विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशासनिक ,नगर निगम और वाणिज्य कर  विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराया गया है और लोहामंडी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था सड़कों का निर्माण और मरम्मत इत्यादि का भी कार्य लगातार कराया गया है इस वजह से व्यापारी वर्ग कार्य और विकास के नाम पर भी अतुल कुमार जैन पैनल के साथ है और लगातार समर्थन बढ़ता ही जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र