गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रबंध समिति के चुनाव में ,अतुल जैन पैनल को समर्पण ग्रुप ने दिया खुला पूर्ण समर्थन

गाजियाबाद लोहा व्यापारियों के मॉर्निंग क्लब  समर्पण ग्रुप ने आगामी 27 नवंबर 2020 को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रबंध समिति के होने वाले चुनाव में डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतारे गए सभी प्रत्याशियों को समर्थन करने की घोषणा की है । हमने  अपने और अपने इष्ट मित्रों के लगभग 100 से अधिक मतों को अतुल कुमार जैन पैनल को देने की घोषणा की है।

 इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों ने चुनाव में खड़े होने वाले 7 प्रत्याशियों को आमंत्रित किया था जिसमें से कम समय की सूचना होने के कारण 

 5 प्रत्याशी ,अतुल कुमार जैन, सुबोध गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल, और अमरीश जैन, राजीव मंगल अभिनंदन समारोह में उपस्थित हुए उनको सम्मानित किया और अभिनंदन किया गया तथा भारी मतों से जीत के लिए शुभकामनाएं दी । आज के समर्थन समारोह में समर्पण ग्रुप की ओर से श्री बृजनंदन गुप्ता, श्री अजय गर्ग, श्री नवीन जैन, श्री मुकेश कुमार जेवर , श्री सुधीर जैन, श्री सुशील अग्रवाल  'प्रदीप स्टील' ,श्री राजू  खंडेलवाल,   श्री राजीव मंगल श्री सुनील जैन 'आशा स्टील' , अरविंद मित्तल, रामनिवास बंसल, सुशील जैन,विनोद मित्तल, सुनील जैन 'जैन आयरन' , अरुण जैन, अशोक गोयल नरेंद्र कुमार जैन, इत्यादि लोहा व्यापारी सदस्यों ने वोट और सपोर्ट देने का पूर्ण रूप से समर्थन दिया है।

हम सभी लोहा व्यापारी भाइयों से भी निवेदन करते हैँ कि अतुल जैन के पेनल को भारी समर्थन एवं वोट दे कर सफल बनायें.

वोट उसे दें जो व्यापारियों का सम्मान करें व्यापारियों की सेवा और हित का ध्यान रखें और क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर रहें, इसके लिए अतुल जैन पेनल  के सभी प्रत्याशी कर्मठ, अनुभवी और सेवाभाव रखने वाले हैं, इसलिए पूरे ही पैनल को अपना बहुमूल्य मत देकर सफल बनाएं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र