डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष
हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में लोहा मंडी क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था,सफाई व्यवस्था, सड़कों के निर्माण नाली के निर्माण और सड़कों के गड्ढों के भराव इत्यादि के लिए पूर्व में कई बार भेंट करके ज्ञापन दिए थे, नगर आयुक्त महोदय श्री महेंद्र सिंह तवर आईएएस से भी भेंट की थी और श्रीमती आशा शर्मा महापौर जी से भी भेंट की थी उसी का परिणाम है कि काफी समय से लंबित कार्य प्रारंभ हो गये है ।
जहां जहां सड़कों में गड्ढे हैं वहां पर जैसे कि पूर्व में एस्टीमेट और प्रस्ताव पास हुए थे निविदा आमंत्रित कर के ठेके छोड़ दिए गए थे उसी के अनुरूप कल से गड्ढे भराव का कार्य प्रारंभ हो गया है। डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने लोहा मंडी क्षेत्र में धूल उड़ने और भारी प्रदूषण के बारे में भी दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था इसलिए टैंकर द्वारा क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि धूल और प्रदूषण से बचाव हो सके। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अतुल कुमार जैन संपूर्ण नगर निगम का मेयर महोदया और नगर आयुक्त महोदय का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।