प्रिन्स कंसल
राष्ट्रीय बेरोजगारी दर से ज्यादा है उत्तर प्रदेश के बेरोजगारी दर- प्रिन्स कंसल
हिं.दै.आज का मतदाता मेरठ सहारनपुर मण्डल से एम एल सी स्नातक चुनाव के प्रत्याशी प्रिन्स कंसल ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से संबंधित चौकाने वाले आँकड़े बताये! प्रिन्स कंसल यहाँ हिंडन विहार इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष एस पी त्यागी के कार्यालय पर आगामी एम एल सी स्नातक चुनाव प्रचार के लिए आये थे! प्रिन्स कंसल ने बताया की उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछले 2 साल में युवा बेरोजगारों की संख्या में बड़ी तादाद में इजाफा हुआ है भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले दो साल में 12.5 लाख बेरोजगार बढ़ गए हैं इसके बाद यूपी में कुल बेरोजगारों की संख्या लगभग 34 लाख हो गई है।प्रिन्स कंसल ने कहा कि बेरोजगारी के मामलें में विशेष बात यह है कि यह जानकारी खुद उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री ने 14 फरवरी को दी है। प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधानसभा सत्र में कहा था कि लेबर डिपार्टमेंट की ओर से संचालित ऑनलाइन पोर्टल पर 7 फरवरी 2020 तक करीब 33.93 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हुए हैं।
प्रिन्स कंसल ने बताया कि जून 2018 तक उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार करीब 21.39 लाख थे, जिनकी संख्या पिछले दो साल में 54.43 फीसदी बढ़ गई। इसमें शर्मनाक बात यह है कि श्रम मंत्री की ओर से बेरोजगारी दर बढ़ने की वजह नहीं बताई गई। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है, जिसकी कुल आबादी लगभग 19 करोड़ है यूपी की कुल आबादी भारत की 16 फीसदी है सेंट्रल फॉर इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में बेरोजगारी दर बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। उत्तर प्रदेश की औसत बेरोजगारी साल 2018 की 5.91 फीसदी के मुकाबले 9.95 फीसदी हो गई है! फीसदी बेरोजगारी दर का मतलब है कि करीब 100 लोगों में से 10 फीसदी लोग बेरोजगार हैं। इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी से ज्यादा है। बैठक में हिंडन विहार इंडस्ट्रियल एरिया के सभी प्रमुख उद्यमियों ने हिस्सा लिया और एम एल सी स्नातक चुनाव में इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि0 के राष्ट्रीय महामंत्री प्रिन्स कंसल को प्रथम वरीयता की वोट देकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया!