हिंदी दैनिक आज का मतदाता गौतम बुध नगर ग्राम भूनना तगा, थाना क्षेत्र रबूपुरा में दिनाक 14/12/2020 को रात्रि लगभग 9:00 बजे श्री श्याम लाल शर्मा जी, श्री दिलीप चंद व श्री ब्रजपाल शर्मा जी की ट्यूब वेल पर आग लग गई,परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी 9:15 पर सूचना मिलने के पस्चात 10:50 पर ट्यूब वेल पर पहुंची जिससे वहाँ पर सारा पशुओं का चारा, भूसा के कई बोंगे(बुर्जी) जलकर खाक हो गये, जिससे कि उपरोक्त किसानों का भारी नुकसान हुआ, इसके साथ फायर बिग्रेड की टीम की भी पानी की पाइप फटी होने के कारण कोई कार्य समय पर नहीं हो सका, तभी बिजली आने से ट्यूब वेल चलाकर गाँव के और कस्बे के किसानों ने आग बुझाने में मदद की, इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है,
फायर ब्रिगेड की लापरवाही से किसानों का भारी नुकसान