मोदी सरकार देश में बुनियादी परिवर्तन कर हर भारतवासी का भविष्य उज्जवल कर रही है- मनोज गोयल

 

मनोज गोयल

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी मनोज गोयल ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत बताया कि आज देश में जितने भी बुनियादी परिवर्तन हो रहे हैं उसके पीछे सबसे बड़ा उद्देश देशवासियों के भविष्य को उज्जवल करना है आज चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो या ट्रांस्पिरेशन या कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट जो  विदेशों में कार्यरत हो वह भारत में भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है मनोज गोयल ने कहा कि हमारा देश सच में 21वीं सदी में प्रवेश कर चुका है और शीघ्र ही देश में आर्थिक सकारात्मक क्रांति आने वाली है आपने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेक इरादे से कई ठोस कदम उठाए जिसमें से नोटबंदी, धारा 370 को समाप्त कर और देशवासियों के हृदय का प्रतीक राम जन्मभूमि का शिलान्यास विशेष रहा है। आपने कहा कि देश में व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो इसलिए जीएसटी जैसी विषय को नौकरशाहों से बचाने के लिए जीएसटी नियमावली में बड़े व्यापक प्रस्ताव किए गए हैं, जिससे किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न ना हो और वह देश हित में अपने व्यापार को ईमानदारी से करते हुए जो भी  टैक्स जमा करें उसका देश के निर्माण में सही तरीके से उपयोग हो। अंत में एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि हमारा भारत का नया उदय  हो रहा है और पूरा विश्व भारतीय उदय के चमक को शीघ्र ही देख पाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र