डांसिंग और एक्टिंग विक्की सक्सेना की जिंदगी है
  बेताज बादशाह विक्की सक्सेना

हिंदी दैनिक आज का मतदाता स्टार वन कर सभी के दिलों में छा जाना और दशकों तक बेताज बादशाह बनकर करोड़ों प्रशंसकों का मार्गदर्शक बनना और अपनी वजूद को कायम रख कर आकाश में तारों का सबसे चमकता सितारा बनकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहना विक्की सक्सेना का सबसे बड़ा लक्ष्य है। विक्की सक्सेना का सफर सभी बच्चों की तरह बड़े बड़े ख्वाबों को सजाकर वह उसे सहेज कर हुआ, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति और दमखम पर विकी सक्सेना एक्टिंग और डांसिंग के दुनिया का एक ऐसा सितारा है जिसकी चमक कई वर्षों तक चमकती  रहेगी । 

विकी सक्सेना अपने माता-पिता के आशीर्वाद को अपनी सबसे बड़ी पूंजी और धरोहर मानते हैं जो उनकी शक्ति को बढ़ाने का आधार के रूप में काम करती है। विक्की सक्सैना वर्तमान में डांसिंग और एक्टिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है लेकिन विक्की का मानना है कि मेरी मंजिल अभी भी बहुत दूर है जिसे हमें हम अपनी लगन, और निष्ठा तथा कठिन परिश्रम करते हुए हासिल करना हैं। विक्की सक्सेना पूर्व में अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब बच्चों को अपने माता-पिता से कुछ पैसे कुछ खाने पीने के लिए मिलते थे तो वह उन पैसों को खर्च ना करके उन पैसों से किसी स्टूडियो में अपनी फोटो खिंचवाते थे और उस फोटो को फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भेजते थे यह घटना यह बताने में सक्षम है कि विक्की का फिल्म जगत से  कितना प्रेम रहा होगा ।

एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत विकी सक्सेना ने बताया कि उन्हें डांसिंग और एक्टिंग का  बचपन से ही बहुत बड़ा शौक था दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि डांसिंग और एक्टिंग हमारी जिंदगी है शायद आज मैं जहां भी जाता हूं हमारे प्रशंसक हमें गोविंदा जी का उपनाम चीची के नाम से हमें पुकारते हैं। हमारा लक्ष्य आज के बॉलीवुड और हॉलीवुड में ऐसी फिल्म निर्माण श्रृंखला बनाते रहने की जरूरत है जिससे समाज में बदलाव उत्पन्न हो और फिल्म की सार्थकता जनमानस के सामने आ सके। विकी सक्सेना ने बताया कि हमारी कई फिल्में फ्लोर पर है जो जल्दी ही रिलीज हो जाएगी मुंबई का बाप एक उनमें से प्रमुख फिल्म है ।

 विकी सक्सेना पूर्व में डांसिंग और एक्टिंग क्षेत्र में कई विजेता पुरस्कार जीत चुके हैं तथा डांसिंग एक्टिंग, मॉडलिंग में एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन से गोल्ड मेडलिस्ट का  खिताब जीता है तथा विश्वविख्यात संगीत कंपनी टी सीरीज के साथ कई म्यूजिकल एल्बम भी बनाई जो की बहुत ही ज्यादा हिट रही । 

विकी सक्सेना के बारे में जितना भी लिखा जाए उनकी काबिलियत के हिसाब से कम है करोना महामारी काल में आपने एक शॉर्ट फिल्म करोना विषय पर बनाई जो वर्तमान में बहुचर्चित है। अंत में विक्की सक्सेना ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि मैं अपनी फिल्म और एक्टिंग के माध्यम से समाज और देश में एक क्रांतिकारी बदलाव लाकर देश का नाम रोशन करना चाहता  हूं जोकि हमारा सबसे बड़ा और प्रमुख लक्ष्य है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह