हिंदी दैनिक आज का मतदाता दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने सर्वप्रथम अपने संबोधन में दवा विक्रेता समिति गाजियाबाद को प्रदेश संगठन ओसीडी यूपी की संबद्धता प्रदान की तथा सभी दवा व्यापारियों को होली की बधाई दी ।
दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दवा कारोबार में बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं, प्रमुख रूप से ऑनलाइन पोर्टल की समस्या एवं ई- फार्मेसी दवा कारोबारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई, प्रदेश महामंत्री ने सभी दवा व्यापारी आवाहन करते हुए कहा कि अब प्रदेश के दवा व्यापारियों का अब कोई अहित नहीं कर पाएगा हम सभी मिलकर दवा विक्रेताओं की सभी समस्या के लिए समाधान की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट देश के 9:40 लाख से भी अधिक व्यापारियों का संगठन है जो कि देश के सभी प्रदेशों में फैला हुआ है फार्मेसी काउंसिल से बहुत सारी दिक्कतें हो रही हैं इसके समाधान के लिए प्रयास भी जारी है इससे दवा कारोबारियों को फार्मासिस्ट की समस्याओं से निजात मिलेगा उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में लगभग फार्मेसी काउंसिल पर हमारे प्रतिनिधि हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है हमारे प्रदेश का जहां से देश का मार्गदर्शन होता है उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य है प्रदेश के फार्मेसी काउंसिल में उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों का कोई प्रतिनिधि नहीं है हमारा संकल्प होगा कि फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश में हमारे लोगों का प्रतिनिधि पहुंचे जो प्रदेश के दवा व्यापारियों का समस्याओं का निराकरण कराएंगे देश में अखिल भारतीय संस्था ने सभी राज्यों के सभी जनपदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन दिया था कोरोना महामारी में पूरा देश भयंकर महामारी से जूझ रहा था ऐसे समय हमारे दवा व्यापारियों ने देश व प्रदेश आमजन की जान बचाने के लिए जी जान से जुटे थे और देश और प्रदेश के लोगों की सेवा क
प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश का गठन हो चुका है यह संगठन दवा व्यापारियों के प्रत्येक समस्याओं का निराकरण कराएगादवा विक्रेता समिति गाजियाबाद की महामंत्री प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश संगठन ओसीडी यूपी के प्रमुख पदाधिकारियों जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह जी प्रदेश महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल जी ,संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह टिल्लू जी कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल जी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह जी का हमारे संगठन दवा विक्रेता समिति गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने प्रदेश के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं बुके तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया ! तथा प्रदेश संगठन को सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की दवा विक्रेता समिति गाजियाबाद अपने सभी दवा विक्रेताओं बंधुओं के हित में निष्पक्ष रुप से मजबूती के कार्य करेगी किसी भी दवा व्यापारी का किसी भी सूरत में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा ! प्रदेश संगठन के सभी नियमों को मानते हुए जब भी प्रदेश संगठन को हमारी जरूरत होगी एकजुट होकर हम सब प्रदेश संगठन के साथ खड़े रहेंगे ! मैं अपने पूरे संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री सहित सभी पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन ओसीडी यूपी की मान्यता हमारे संगठन दवा विक्रेता समिति गाजियाबाद को प्रदान करने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं ! अब हमारा संगठन ओसीडी यूपी के संबद्ध होगा और गाजियाबाद के सभी दवा व्यापारियों की समस्याओं का जोरदार तरीके से संघर्ष करके समाधान कराया जाएगा
इस अवसर पर दवा विक्रेता समिति गाजियाबाद के अध्यक्ष दिनेश सिंघल, महामंत्री प्रदीप कुमार राणा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, संरक्षक योगेश अग्रवाल, डीपी राणा, राजकुमार चौधरी, दीपक अग्रवाल, चेयरमैन प्रदीप चौहान, उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, मोहित गोयल, अरुण चंदेल, अनूप शर्मा, संगठन मंत्री जयदीप गुप्ता, मंत्री साहिल अरोरा, जसकरण मक्कड़ , अशोक सिंघल, शशि शर्मा, मीडिया प्रभारी अरविंद गोयल, योगेश अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे