लोहा विक्रेता मंडल का स्थापना दिवस और शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का किया सम्मान

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का 38 वां स्थापना दिवस और साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल डायमंड पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल वी.के.सिंह राज्य मंत्री सड़क परिवहन ,डॉ. अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा ,आशा शर्मा महापौर गाजियाबाद ,अजीत पाल त्यागी विधायक गाजियाबाद ,दिनेश गोयल एमएलसी सदस्य विधान परिषद , अशोक गोयल दर्जा प्राप्त मंत्री और उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड,महेंद्र अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, राकेश सिंघल एम.डी. तिरुपति कंटेनर्स लिमिटेड उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से हुआ उसके उपरांत मुख्य अतिथि गणों जनरल वी.के. सिंह, आशा शर्मा और अन्य अतिथियों के साथ डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई ।

जनरल वी.के.सिंह राज्य मंत्री सड़क परिवहन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन, महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ,उपाध्यक्ष सुबोध, गुप्ता,कोषाध्यक्ष इंद्र मोहन कुमार, संयुक्त मंत्री अमरीश कुमार जैन,सदस्य राजीव मंगल और अनुराग अग्रवाल को शपथग्रहण करवाई।

डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने पधारे हुए सभी  अतिथियों के लिए स्वागत भाषण और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का परिचय देते हुए बताया कि संस्था की स्थापना वर्ष 1983 में 8 मार्च को हुई थी और संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय दिनेश चंद गर्ग पूर्व मेयर, उपाध्यक्ष ब्रजमोहन सिंघल, महामंत्री स्वर्गीय भगवत प्रसाद ,मंत्री संतोष कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जैन,सदस्य सुरेंद्र कुमार गर्ग और स्वर्गीय ओम प्रकाश बत्रा थे ।

साथ ही परिचय के साथ-साथ अतुल जैन द्वारा सभी उपस्थित जन को यह भी बताया गया कि व्यापारी हितों की रक्षार्थ  बनाई गई संस्था समाजिक कार्यों और अन्य विकास के कार्यों में भी संलग्न रहती है। जनरल वी.के.सिंह राज्य मंत्री ने अपने वक्तव्य में गाजियाबाद लोहा मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी और व्यापारियों को बधाई देते हुए अतुल कुमार जैन के पैनल के विजयी सभी प्रत्याशियों को और विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों और पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण पर बधाई दी और सभी को यह भी कहा कि व्यापारियों का देश के की प्रगति में बहुमूल्य योगदान होता है उनको किसी भी कार्य में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। 

उसके उपरांत विस्तारित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को डॉक्टर अनिल कुमार अग्रवाल सांसद राज्यसभा ने शपथ दिलवाई और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से राजनीतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने पर आशा शर्मा महापौर डॉ.अनिल अग्रवाल और अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया ।

शिक्षा और साहित्य क्षेत्र में डा.माला कपूर संस्थापक एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, शिक्षा के विकास के क्षेत्र में पूनम शर्मा,उद्यमी लोहा व्यापारी महिलाएं हिमानी बंसल,प्राची सिंघल और अनुराधा चौहान को व्यापार में उपलब्धि हासिल करने के लिए  सम्मानित किया।

आशा शर्मा महापौर ने भी गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के स्थापना दिवस और शपथ ग्रहण समारोह मैं पधारे सभी लोहा व्यापारियों को स्थापना दिवस की और शपथ ग्रहण समारोह की शुभकामनाएं और बधाई दी। आशा शर्मा महापौर गाजियाबाद ने भी विस्तारित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई और उन्होंने सभी व्यापारियों को गाजियाबाद और प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार के आवश्यकता पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से संस्था के पूर्व अध्यक्ष जे.डी.जैन, बृजनंदन गुप्ता,आनंद प्रकाश,ब्रजमोहन सिंघल का व्यापारियों के हितों की रक्षार्थ और सेवा के लिए तथा संस्था की गरिमा बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर व्यापार केसरी के सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के संस्थापकों स्वर्गीय दिनेश चंद्र गर्ग, स्वर्गीय भगवत प्रसाद, स्वर्गीय संतोष कुमार अग्रवाल, स्वर्गीय ओम प्रकाश बत्रा को मरणोपरांत व्यापार केसरी की उपाधि से सम्मानित किया गया और यह सम्मान उनके परिवार वालों को जो उपस्थित थे वही दे दिया और जो अनुपस्थित थे उनके पास पहुंचा दिया जाएगा। संस्थापकों में अशोक कुमार जैन जो कि संस्थापक कोषाध्यक्ष थे और बाद में संस्था के महामंत्री के रूप में भी बेहतरीन कार्य किया, संस्था की सेवा की उनको भी व्यापार केसरी की उपाधि से सम्मानित किया गया और सुरेंद्र कुमार गर्ग संस्थापक सदस्य को भी व्यापार केसरी की उपाधि से सम्मानित किया गया।

हाल ही में नवनिर्वाचित एम.एल.सी. विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल का भी गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा इस अवसर पर सम्मान किया गया और उन्होंने भी विस्तारित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई और अपने संबोधन में उन्होंने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का धन्यवाद करते हुए और सभी लोहा व्यापारियों का उनको भारी बहुमत से जिताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि वह तो इस परिवार का ही हिस्सा है ।

इस अवसर पर मुख्य सलाहकार जय कुमार गुप्ता और संयोजन समिति के सदस्यों सुबोध गुप्ता,अमरीश जैन ,राजीव गुप्ता, सतीश बंसल ,संजय गोयल ,प्रदीप बंसल ,मोहनलाल अग्रवाल, सौरभ गोयल ,और गौरव मिगलानी को भी सम्मानित किया गया ।

दिल्ली से आमंत्रित टीम द्वारा गणेश वंदना और देश भक्ति के गीत पर नृत्य द्वारा समारोह में प्रस्तुति दी गई जिसको उपस्थित सभी ने काफी पसंद किया।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के भव्य स्थापना दिवस और शपथ ग्रहण समारोह में गाजियाबाद के विभिन्न उद्योग और व्यापार मंडलों के पदाधिकारी गण राजनीति क्षेत्र के पदाधिकारी गण और भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह