कंपनी एक्ट 2013 में हुए बदलावों पर एक वेबीनार का आयोजन


हिंदी दैनिक आज का मतदाता द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की गाजियाबाद शाखा द्वारा इंस्टीट्यूट की कॉरपोरेट लॉ कमेटी के साथ मिलकर कंपनी एक्ट 2013 में हुए बदलावों पर एक वेबीनार का आयोजन दिनांक 11 अप्रैल 2021 को सायँ 4:00 बजे से किया गया इसके मुख्य वक्ता सीए अरुण सक्सेना जी एवं सीए आशीष मखीजा जी रहे। वेबीनार की अध्यक्षता गाजियाबाद शाखा के अध्यक्ष सीए आदित्य गुप्ता द्वारा की गई उन्होंने सदस्यों की कोविड-19 से सुरक्षा हेतु प्रभु से प्रार्थना की एवं सदस्यों से प्रार्थना की कि वे सभी शीघ्र ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाए एवं सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। गाजियाबाद शाखा द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद के साथ अपने सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने हेतु एक अनुबंध भी किया गया है। वेबीनार में सीए सुमित बंसल एवं सीए नकुल अरोड़ा जी द्वारा इसका संचालन किया गया। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल जी द्वारा अपने स्वागत भाषण में कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी एक्ट 2013 के विभिन्न बदलावों पर  बड़े ध्यान से उनका अध्ययन करके मिनिस्ट्री आफ कंपनी अफेयर्स में उसके संबंध में अपनी विवरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने बताया कि नियमों में बदलाव कंपनियों में होने वाले गबन से बचने हेतु अत्यंत आवश्यक है। वेबीनार में सीए मुकेश बंसल जी  जो कि पूर्व केंद्रीय रीजन के अध्यक्ष एवं सदस्य हैं गाजियाबाद शाखा को इस प्रकार की वेबिनार करने हेतु धन्यवाद दिया और इसके सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस वेबिनार में सीए प्रवीण सिंगल विनीत राठी सीए करण गर्ग सीए नितिन गुप्ता सीए कुणाल गर्ग एवं गाजियाबाद शाखा के लगभग 200 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभा के अंत में गाजियाबाद शाखा के उपाध्यक्ष करण गर्ग द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देकर वेबिनार का समापन की घोषणा की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह