कोरिना की दूसरी लहर शुरु होने तथा नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए ,जनता की सहूलियत के लिए सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल जी के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानों पर जांच कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को नन्द ग्राम गुरुद्वारे के पास श्री अनिल बहरानी जी के निवास पर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 102 लोगों की रैपिड एंटीजेन व आर टी पी सी आर द्वारा जांच की गई। 03 लोग पॉजिटिव पाए गए ,जिन्हें जरुरी सावधानियां रखने के लिए कहा गया।
कैंप पर जांच कराने आए लोगों को "2 गज की दूरी,मास्क है जरुरी" नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया।
कैंप का आयोजन चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक श्री दिनेश कुमार, डिविजनल वार्डन श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें श्री अनिल अग्रवाल जी का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस से डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा,स्टाफ आफिसर गोपाल बंसल,आई सी ओ राजाराम आर्य,पोस्ट वार्डन हेमंत सिंह,डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय बघेल, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल ने सहयोग किया।