कालाबाजारी मानवता को कलंकित कर रही है, विजय गुप्ता

 

विजय गुप्ता  रिपोर्टर हिंदी दैनिक आज का मतदाता ,गाजियाबाद हिंदी दैनिक आज का मतदाता ,वर्तमान करोना महामारी जिससे पूरा भारत थर थर कांप रहा है, शमशान शांत नहीं है , चिताएं चीख चीख कर बोल रही है कि सच्चाई का पर्दाफाश हो ,और मुजरिम को सजा हो, लेकिन इन सबके बीच करोना  महामारी दो संदिग्ध तथ्यों पर आम जनमानस में अपनी जड़ें मजबूती से जमा चुकी है, पहला सच तो यह है कि यह प्राकृतिक भयावह आपदा है और दूसरा तथ्य यह है कि यह मानवीय प्रयोगों और गलतियों का नतीजा है, वजह जो भी हो मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है चित्कार और आवेश बढ़ता जा रहा है इस बीच मानव के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कार्यरत मेडिकल क्षेत्र जिसमें अस्पताल, दवाइयां, ऑक्सीजन गैस, इंजेक्शन, और अन्य आवश्यक सर्जिकल पार्ट्स के साथ-साथ सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप करोना दवाइयों की कालाबाजारी काफी चर्चा में है, इस संबंध में शासन और प्रशासन द्वारा काफी धरपकड़ भी हो रही है सरकार को चाहिए कि उत्तर प्रदेश के  गाजियाबाद समेत हर जिले के हर दवा के थोक व्यापारी एवं रिटेल व्यापारी के काउंटर पर निगरानी दस्ता हो, जिससे संबंधित व्यापारी  की कालाबाजारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके  । कुछ व्यापारी महामारी में मौत को  बढ़ाने और करोना की जीवन रक्षक दवाइयों में कालाबाजारी कर रहे हैं जो मानवता को कलंकित करती है । हम सबको यह याद रखना है कि हमारी मौत भी सुनिश्चित है इसलिए मेडिकल क्षेत्र में कालाबाजारी बंद हो और सेवा भावना जागृत हो

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
चित्र