बी आर बत्रा
अटल सत्य जीवन नहीं मृत्यु है,
मेरे दोस्त ,जीवन एक एक दिन कम होकर मृत्यु के पास जाता है मेरे दोस्त ,
हम मृत्यु के सत्य को भूलकर जीवन को सत्य मान बैठते हैं, इस छोटे से सफर को लंबी यात्रा का नाम देते हैं मेरे दोस्त ,
एक सांस लिया,
दूसरे के आने जाने की खबर नहीं,
एक को जीवन का ,दूसरा को मृत्यु का नाम दिया,
मेरे दोस्त