आध्या ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित की
हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद गोविंदपुरम आज का मतदाता वर्तमान 2021 का करोना एक प्राणघातक दैविक आपदा है जिसे पूरा भारत सहम गया है ,और फिर भी भारतवासी अपने को सुरक्षित रख कर लोगों की खुशहाल जिंदगी की कामना करने में कहीं से भी पीछे नहीं है,
इसी कड़ी में आध्या ड्रीम वर्ल्ड फाउंडेशन को याद करना अति आवश्यक होगा, फाउंडेशन के फाउंडर देव शकुजा ने बताया कि हम अपने संसाधनों के बेहतर उपयोग से करोना काल में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करने की कोशिश में दिन रात लगे हुए हैं,
उनकी बुनियादी आवश्यकताओं, जरूरतों के साथ-साथ दवाइयों को भी हम उनकी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करा रहे हैं ,इस कड़ी में हमारे सभी सहयोगियों का यह विचार है कि इस करोना आपदा को भगाना है ,कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सहायता पहुंचाना है