घाट फिल्म में मनीष गोयल ने डॉक्टर का रोल बखूबी निभाया, गाजियाबाद सूत्रों के अनुसार वर्तमान करोना काल का विनाश लीला पर एक आईना पेश करती फिल्म घाट में गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी मनीष गोयल ने डॉक्टर का किरदार निभाया है, इस संबंध में मनीष गोयल ने बताया कि क्योंकि मैं वर्तमान करोना महामारी से काफी दुखी रहा त् तथा इस दौर में हो रही मौतों के आत्मा की शांति के लिए निरंतर भगवान से प्रार्थना करता रहा , इस बीच जब मुझे घाट फिल्म की पटकथा फिल्म के निर्देशक, वह निर्माता प्रेममधु कांति ने सुनाया तो मैं अपने को रोक नहीं सका और घाट फिल्म में डॉक्टर की भूमिका के लिए तैयार हो गया मनीष गोयल ने बताया कि यह फिल्म वर्तमान विषय को दिल से छू लिया है मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर कलाकार और निर्देशक के साथ-साथ पूरी टीम के कार्यों की तारीफ करेंगे या फिल्म बेहतरीन मंजिल तय करेगी हमारे साथ इस फिल्म में विनीत त्यागी उदिता उन्मुक्ति विकी सक्सेना रजनीश बंसल भी अपना अपना किरदार निभा रहे हैं जबकि फिल्म के कैमरा मैन आनंद कुमार एडिटर देव कुमार हैं, जबकि घाट फिल्म का कंसेप्ट शबाना खान ने लिखा है और फिल्म के सह निर्देशक प्रवीण श्रीवास्तव है