सड़क बिजली खस्ताहाल स्वदेशी कंपाउंड उद्यमी बेहाल,-आलोक गोयल

               आलोक गोयल

 गाजियाबाद कवि नगर इंडस्ट्रीज के निकट स्वदेशी कंपाउंड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक गोयल ने वर्तमान औद्योगिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि प्रदेश सरकार का संकल्प था कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों को  हाईटेक बनाते हुए कार्यरत उद्यमियों का सारी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराते हुए उद्योग धंधों को आगे बढ़ाना है ,लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का वर्तमान परिवेश में सारे प्रयास असफल है।  आलोक गोयल ने बताया कि स्वदेशी इंडस्ट्रीज कंपाउंड के सारे उद्यमी क्षेत्र की सभी समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों के साथ यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है , आलोक गोयल ने कहा कि स्वदेशी कंपाउंड की सड़के बहुत ही खस्ता हाल में है इन सड़कों पर भारी वाहनों का चलना मुश्किल है जबकि औद्योगिक क्षेत्रों में भारी, भरे हुए वाहनों का आना जाना लगा रहता है।  आपने कहा कि स्वदेशी कंपाउंड एक नया प्रगतिशील औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन यहां पर बिजली की समस्या शुरुआत से ही बनी हुई है। आपने नगर निगम एवं यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से अपील किया है कि वेअपने कर्मचारियों से क्षेत्र का सर्वे कराकर सड़क, बिजली व अन्य औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं , जिससे और भी उद्यमी इस क्षेत्र में आकर्षित हो और अपने काम को अधिक गति से आगे बढ़ाएं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह