सहायक शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले पर पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर सरकार चुप क्यों - अजय कुमार लल्लू



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता के शिकार घायल ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ योगी सरकार द्वारा उनके साथ किया गया आरक्षण घोटाला उनके अधिकारों को हड़पने की साजिश है, पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आरक्षण घोटाले की जांच के बाद आयी रिपोर्ट को दरकिनार कर सहायक शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिया जाना यह बात प्रमाणित करता है कि सरकार की आरक्षण घोटाले का सच स्वीकार करने के बजाय शोषित वंचित समाज को नौकरिया नही देना चाहती।

  उंन्होने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के अधिकार हड़प लिए गए अपने अधिकारो के लिये संघर्षरत पिछड़ी जातियों के बेरोजगर युवाओं पर पुलिसिया बर्बरता व लाठीचार्ज होते देखकर पिछड़ी जातियों के कथित भाजपा नेताओं की आत्मा भी नही जागी,अगर आरक्षण घोटाला नही हुआ तो अभ्यर्थियों की मांग के अनुरुप पिछड़ी जातियों के कुल कोटे के चयनित अभ्यर्थियों की जातिवार सूची क्यों नही जा कर रही है।
  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और योगी सरकार पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के साथ दुश्मनों सरीखा व्यवहार कर उनके अधिकार हड़प कर उन्हें बेरोजगार बनाये रखना चाहती है, लेकिन कांग्रेस शोषित पीड़ित वंचित समाज के संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिये उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी रहेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियो के बेरोजगार युवाओं का दर्द जानने समझने के बजाय  उनपर अपनी सरकार की पुलिस से लाठिया चलवा रही है,संविधान प्रदत्त सामाजिक न्याय की अवधारणा को तार तार कर रही है,योगी सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के बाद भी सत्य को स्वीकार करने के न कर  पिछड़ों के अधिकारों को हड़पने का लिये  अत्याचार और पुलिसिया उत्पीड़न के बल पर न्याय की आवाज को दबाकर अधिकारों से वंचित कर रही है उंन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारें मानसिक रूप से दलित व पिछड़ा विरोधी है, पिछड़ी व दलित जातियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है,आरक्षण को तकनीकी तौर पर समाप्त किया जा रहा है यह पाप का हिसाब भाजपा से दलित और पिछड़ा वर्ग एक दिन अवश्य लेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का हक हड़पने वाली योगी सरकार में सम्मलित उनके मंत्रिमंडल के कथित पिछड़े मंत्रीयो में समाज के अधिकारों की तनिक भी चिंता हो तो शर्मसार करने वाली घटना पर माफी मांगते हुए आरक्षण घोटाले के महाअपराध को स्वीकार कर ओबीसी वर्ग का अधिकार उन्हें वापस कराने की पहल करें। उंन्होने कहा कि भाजपा कभी भी पिछड़ों को अधिकार देने के लिए तैयार नही रही उसी का परिणाम 69000 शिक्षक भर्ती में सरकार द्वारा आरक्षण घोटाला किया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह