करोना महामारी ने हमें बेहतरीन सीख दी है - महेश चंद्र हापुड़ वाले

 

महेश चंद्र हापुड़ वाले, 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद लोहिया नगर  समाज के स्तंभ, समाजसेवी एवं पूरी प्रदेश में अपने आने प्रेरणादायक कार्यों को अंजाम दे चुके वरिष्ठ सामाजिक चिंतक महेश चंद हापुड़ वाले ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत कहा कि पूर्व के 2 वर्षों में करोना महामारी ने आम जनमानस को एक बेहतरीन सीख दी है, मानव अपने को श्रेष्ठ समझ बैठा था और कुदरत के कानून को नकारने में अपने को गौरवान्वित महसूस करता था, आज कुदरत ने मानव को मानवीय क्षमता का आकलन करा दिया है और यह भी बता दिया है यदि मानव अपने मर्यादा एवं कर्तव्यों का सही पालन करते हुए ईश्वर प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाता है तो प्रकृति उसके साथ है , लेकिन यदि वह प्रकृति के संसाधनों का दोहन करता है उसका दुरुपयोग करता है तो उसे प्रकृति के प्रकोप को झेलना ही पड़ेगा। करोना भी एक ऐसी प्राकृतिक आपदा थी जो जनमानस पर सैलाब बनकर आई। महेश चंद हापुड़ वालों ने  कहा कि आज इस आपदा ने हमें बहुत ही महत्वपूर्ण सीख दी है जिसे हम सब अपने जीवन के सुधारने में प्रयोग में लगा सकते हैं। आपने कहा कि हम मानव प्रभु की सत्ता में विश्वास रखें, और उसकी  मर्जी का आदर करें, सम्मान करें और अपने कर्तव्यों का पालन क,रें यही सबसे श्रेष्ठ रहेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
केन्द्र सरकार ने खुद माना महिला अपराध में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन: अजय कुमार लल्लू