हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर देश में और प्रदेश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत वापस ले लेने हेतु गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी द्वारा अंबेडकर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंपों पर विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में पब्लिक ने हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया आम जनता ने इसका विरोध किया और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए आज हमें जब ₹100 का पेट्रोल डलवा ते हैं तो अपने गंतव्य स्थान तक भी नहीं पहुंच पाते हैं पेट्रोल खत्म हो जाता है आम जनता में भारी विरोध है और आम जनता यह मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तत्काल वापस होने चाहिए उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जीके गॉड पूर्व एमएलसी प्रत्याशी पूर्व मोहम्मद जाकिर अली सैफी एआईसीसी सदस्य सी सदस्य लेखराज त्यागी सुशांत गोयल पूर्व सांसदस्वर्गीय श्रीसुरेंद्र प्रकाश गोयल जी के पुत् प्रेमप्रकाश चीनी महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश कुमारी आशुतोष गुप्ता प्रेमप्रकाश चीनी रुचि भारद्वाज महानगर उपाध्यक्ष पूजा चड्ढा ममता त्यागी गीत जी उज्जवल गर्गसुरेंद्र शर्मा पूनम बहल अक्षय बहल राजीव गुप्ता प्रेम सुरेशशर्मा सीतारामप्रजापति महेंद्र गौतम डॉक्टर बाबू राम आर्य हाशिम चौधरी विजय मोनू पुत्र सत्तू अरोड़ाराजीव शर्मा लियाकत अली जय किशन जी बलराज चावड़ा अनिल बढ़ाना चिराग कश्यप ओबीसी सचिव